धनबाद में BCCL ने करीब 10 हजार लोगों को दिया घर खाली कराने का नोटिस
दोस्तों झरिआ में BCCL ने लगभग १० हज़ार लोगो को घर खाली करने का नोटिस दे दिया हैं, वहां के लोगो का गुस्सा चरम सीमा पर है और वो लोग आंदोलन करने जा रहे है | उनका कहना है कि हमारे साथ धोखा हुआ हैं |
इन इलाकों को मिला घर खाली करने का नोटिस
राजबारी रोड, शिमला बहाल, बोका पहाड़ी, गोपाली चक, खास झरिया, चौथाई कुल्हि, हुसैना बाद, कतरास मोड़, बिहार टॉकिज, अफसर कॉलोनी, पोद्दार पड़ा, भलगोड़ा सहित दर्जनों इलाकें |
अभी झरिआ में हर जगह हड़कंप मचा हुआ है कि लोग कहाँ रहेंगे और क्या करेंगे | एक नोटिस वायरल हो रही है जिसमे BCCL ने लोगो से अपील किया है कि जगह सुरक्षित नहीं हैं |
ऊपर लिखे नोटिस में साफ लिखा है कि जो जो इलाके लिखे हुए है उन इलाको को असुरक्षित घोषित किया जा चूका हैं, इसलिए सभी से निवेदन हैं कि वो जल्द जल्द इलाको को छोड़ कर दूसरी जगह चले जाये | जिन्होंने जमीन अतिक्रमण किया हुआ हैं वो उन्हें छोड़ दे | बहुत सारे घरों को नोटिस भी दिया गया हैं |
झरिआ वासी जल्द से जल्द झरिआ पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार से संपर्क करे और सरकार के तरफ से मिल रहे घरों का लाभ लें |
No comments:
Post a Comment