Development of Jharkhand

Friday, September 4, 2020

देश के प्रदूषित शहरों में झरिया- धनबाद का स्थान पहले नंबर पर

 दोस्तों, अभी चुनाव का समय है और झरिया, धनबाद के प्रदुषण का मुद्दा जोरो पर हैं यहाँ। चूँकि यहाँ ढेर सारे कोल् माइनिंग हैं इसलिए कोयला से उठे धुँए और डस्ट से यहाँ काफी मात्रा में प्रदुषण बढ़ गया हैं जो पर्यावरण और यहाँ के लोगो के लिए खतरा हो गया हैं |

मैंने बहुत पहले एक पोस्ट किया था इससे पढ़े आप, कि कैसे झरिया-धनबाद के लोग प्रदुषण के शिकार हो रहे हैं और बीमारी से ग्रषित हो रहे हैं |

http://jharia.in/jharia-coal-mines-pollution-control/

यहाँ के लोकल समाचार पत्र में भी लगभग रोज ही झरिया-धनबाद के प्रदुषण का मुद्दा उठाया जा रहा है लेकिन अभी तक ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया गया हैं | कुछ महत्वपूर्ण अख़बार के पन्ने देखे |

dhanbad ke pradushan par neta dhyan nahi dete
dhanbad pollution election topic
air pollution jharia dhanbad  on prabhat khabar news paper
open mining jharia pollution
Pollution protest hits jharia

मैं झरिया के एक लोकप्रिय कार्टूनिस्ट और पर्यावरण सामाजिक कार्यकर्ता अख़लाक अहमद दवारा झरिआ पर बनाये गए कार्टून शेयर कर रहा हूँ |

cartoon by akhlaque ahmad on jharia pollution
vote for new dhanbad, local election matter

दोस्तों हमें जल्द से जल्द हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री जी से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए | यहाँ के रहने वाले लोगो को आगे आकर आवाज़ उठानी चाहिए | ताकि सरकार इस पर कुछ करवाई कर सके| हमें केवल सरकार पर ही आश्रित नहीं होने चाहिए और आगे आकर हमें प्रदुषण के रोकथाम के लिए उपाय करने चाहिए, जैसे खूब पेड़ लगाने चाहिए | हमें लोगो को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए |

New Survey 2020: The Most Polluted City 2020 : Jharia and Dhanbad in Second Number

https://timesofindia.indiatimes.com/india/jharkhands-jharia-most-polluted-city-delhi-reduces-air-pollution-marginally-greenpeace-report/articleshow/73496814.cms

मैं पहले भी प्रदुषण के उपायों पर पोस्ट कर चूका हूँ, आप यहाँ पढ़ सकते हैं |

How To Deal With Pollution By Coal Dust, Coal Mining, Coal Pollution

No comments:

Post a Comment